जिलाधिकारी ने की छोटी एवं सहायक नदियों तथा वाटर बाॅडी के पुनरोद्धार हेतु कार्ययोजना संबंधी बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद की छोटी एवं सहायक नदियों तथा वाटर बाॅडी के पुनरोद्धार हेतु कार्ययोजना संबंधी बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा इस वर्ष के लिए नागदेव नदी के पुनरोद्धार किए जाने के संदर्भ में सभी संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वन, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, डीसी एनआरएलएम को नदी के पुनरोद्धार में रणनीति बनाकर उत्तरदायित्व सौंपे गये। सिंचाई विभाग को नदी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने, राजस्व विभाग को अभिलेखों को देखकर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गये। उन्होने कहा कि सभी जानकारियां टेबल फाॅर्म में यथाशीघ्र देना सुनिश्चित करें। उन्होने सिंधली नदी के पुनरोद्धार में शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग को नागदेव नदी के चिन्हीकरण की प्रगति को देखने के लिए कहा गया। नदियों के पुनरोद्धार के माध्यम से ग्रामवासियों के समग्र विकास की अवधारणा को बल मिलता है, वहीं पर आर्थिक उन्नति होती है। जिससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, डीसी एनआरएलएम श्री इन्द्रपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ