15 दिन पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर करीब 15 दिन पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।जिनके क़ब्ज़े से हत्या में प्रयुक्त 2 चाकू भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर व स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार अपनी अपनी टीमों के साथ चैकिंग कर रहे थे।तभी सूचना मिली कि मेले में हत्या करने वाले इधर उधर घूम रहे हैं।दोनों टीमो द्वारा अभियुक्त सुहैल पुत्र राशिद अली निवासी मण्डी समिति रोड मौहल्ला मेहंदी सराय थाना मण्डी जनपद सहारनपुर व शशांत बर्मन पुत्र रामचन्द्र बरमन निवासी आशिर्वाद विहार कालोनी हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 चाकू बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तगण बताया कि दिनांक 26.08.2025 को मल्हीपुर गांव में मेले में घूमने गये थे जहाँ एक व्यक्ति शराब के नशे में हमारे साथ गाली गलौच करने लगा इस पर हमारी उससे बहस हो गयी थी।गुस्से में आकर हम दोनों व हमारे एक साथी ने मिलकर उसको इन्हीं चाकूओं से बुरी तरह घायल कर दिया था और हम लोग वहाँ से भाग गये थे । बाद में हम लोगो को पता चला कि उसकी मौत हो गई है।तभी से हम छिपते घूम रहे थे।पुलिस द्वारा दोनों हत्याभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ