Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर में अकीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

 नगर में अकीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिले व आसपास के गांवों के अकीदतमंद लोग कार, स्कूटर और पैदल दरगाह बाजे शाह पहुंचे, जहाँ चादर पेश कर फातिहा व दुआ की गई तथा शिरनी तकसीम हुई। ईद मिलादुन्नबी कमेटी रजिस्टर्ड के अध्यक्ष हकीम जमील अहमद कादरी व जनरल सेक्रेटरी डॉ. कामिल कादरी ने मेहमानों का इस्तकबाल कर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की। 

इसके बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी जनक नगर से निकलकर घंटाघर, अंबाला रोड, मंडी समिति रोड, आली की चुंगी, इंदिरा चौक होते हुए जामिया ओसियां रज़ंवीया पहुँचा, जहाँ जलसा आयोजित हुआ। जलसे की सदारत जनाब सिद्दीकी कुल अमीन अमरोहा ने तथा सरपरस्ती सैयद शहगिल अहमद काजमी ने की। मदरसे के मोहतमिम हकीम मोहम्मद तारीक साबरी, हकीम सैयद मोहम्मद वासीफुल कादरी और हकीम मोहम्मद तारीख नूरी ने तकरीर व दुआ फरमाई। जलसे के बाद मुल्क में अमन-शांति व सैलाब प्रभावित क्षेत्रों में रहमत के लिए दुआ की गई। जुमे की नमाज के बाद लंगर-ए-आम देर शाम तक जारी रहा। जुलूस का जगह-जगह फूलों, पानी, फल और शरबत से इस्तकबाल किया गया। नगर निगम ने सफाई का बेहतरीन इंतजाम किया और पुलिस प्रशासन ने भी खास योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म