Ticker

6/recent/ticker-posts

पाइन हिल्स एकेडमी में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 पाइन हिल्स एकेडमी में धुमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मण्डी समीति रोड स्थित पाइन हिल्स में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया तथा उनके योगदान के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए की गई।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डिरेक्टर डॉ. मोहम्मद खालिद अंसारी एडवोकेट ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी । उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।उन्होंने कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। वे स्वयं राजा नहीं होते, लेकिन राजा बनाने वाले वही होते हैं।"चेयरमैन सऊद ख़ान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़कर विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञान प्रदान करें।स्कूल के प्रधानाचार्य सैयद मोहम्मद समीर ने भी सबको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हर बच्चे के जीवन में माता पिता के बाद शिक्षक का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। शिक्षकों के व्यक्तित्व का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है तथा शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शक एवं आदर्श होते है । कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित करने के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म