अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया अपने 32 वें स्थापना दिवस पर व्यापारियों का सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत द्वारा अपने 32 में स्थापना दिवस को व्यापारी सम्मान दिवस के रूप में भव्यता से मनाया गया। यह कार्यक्रम घंटाघर स्थित एक होटल सभागार में जिला अध्यक्ष अनित गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजीव गुंबर जी महानगर विधायक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह जी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन राज्य कर सहारनपुर एवं श्री विजयानंद पांडे जी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 रहे। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्र से विशिष्ट व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह और शाल उड़ाकर स्वागत किया गया स्वागत होने वाले व्यक्तियों में सरदार सू जसबीर सिंह, डॉक्टर सुशील शर्मा, श्री पंकज गुप्ता आर्किटेक्ट ,अब्दुल जब्बार, नामित जैन,करण जुनेजा,शिवेंद्र कपूर ,वरुण गांधी का सम्मान किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए .महानगर के अध्यक्ष सरदार गुरमेहर सिंह ने अपने व्यापार मंडल की उपलब्धियां के बारे में बताया और साथ ही साथ सभी व्यापारियों से अपील की के अपने-अपने बाजारों में संगठन की इकाइयों को विस्तार देने के लिए सहयोग करें ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को अपने साथ जोड़ें।इसके बाद सदन को संबंध करते हुए श्री वशिष्ठ गुप्ता जी बेहट विधानसभा अध्यक्ष ने संगठन में शक्ति है इस बात पर बल दिया और बताया की किस प्रकार छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बाधाओं को संगठन के द्वारा दूर किया गया और भविष्य भी किया जाता रहेगा इसी के साथ उन्होंने मोबाइल सचल दल से संबंधित एक मुद्दा भी राज्य कर अधिकारियों के समक्ष रखा,युवा जिला अध्यक्ष देवांश गांधी ने भी संगठन के लिए अपने ओजस्वी विचार रखे।चिलकाना इकाई के विधानसभा के अध्यक्ष श्री युसुफ कुरैशी जी ने स्वर्गीय श्री विमल विरमानी जी के साथ किए गए सामाजिक संघर्षों के बारे में बताया और उन्हें स्मरण करते हुए कर्तव्य भाव से सदन को बताया कि स्वर्गीय विरमानी जी ने जब एक व्यापारी के साथ गंभीर घटना हो गई थी तो उसे व्यापारी का कितना साथ दिया था और उसकी समस्या हल कराई थी कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुऐ जिला कोषाध्यक्ष श्री अश्वनी अरोरा जी ने भी स्वर्गीय श्री विमल विरमानी जी के साथ अपने संस्मरणों को सदन को बताया इसके बाद एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 2 श्री विजयानंद पांडे जी ने अपने संबोधन में व्यापारियों को आश्वस्त किया और कहा कि जब भी कभी कोई समस्या हो तो वह सीधे मुझसे संपर्क करें मध्यस्तों के जरिए ना आए उन्होंने बताया कि मैं तीसरे फ्लोर पर बैठा हूं जब भी आपको कोई भी समस्या हो आप सीधे मेरे पास आए और मैं आपकी भरपूर सहायता करूंगा और वशिष्ठ गुप्ता जी की बात का जवाब देते उन्होंने कहा कि आपकी बात पर अवश्य विचार किया जाएगा। इसके बाद एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश हित में अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन करने के लिए प्रेरित करें और टैक्स चोरी ना करें क्योंकि टैक्स चोरी से देश का भी नुकसान होता है और आप पर भी खतरा रहता है। इसके बाद नगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी ने अपने ओजस्वी भाषण में व्यापारी एकता के जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम में अपना संबोधन रखा और सदन को अवगत कराया की व्यापार मंडल एक बहुत भारी शक्ति का नाम है और आज से पूर्ण भारती सरकारों में जो व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न होता था तब व्यापार मंडल ही ऐसे थे जो उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठाते थे और उन्होंने अपने संस्मरण को याद करते हुए बताया कि मैं भी व्यापार मंडल के साथ जुड़कर बहुत संघर्ष किया है और शायद इस संघर्ष का परिणाम है कि आज आपका एक व्यापारी भाई नगर का दूसरी बार विधायक है उन्होंने राज्य कर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी व्यापारी से गलती से मानवीय भूल के कारण कोई त्रुटि रह जाती है तो कृपया आप शहर उत्तर से तथा सहयोग की भावना से उसे समस्या का निराकरण करें क्योंकि थप्पड़ मारने की सजा हाथ काटना नहीं हो सकती इस प्रकार ठोकर मारने की सजा सर काटना नहीं हो सकती इस प्रकार मानवीय भूल के कारण यदि कुछ हुआ है व्यापारी से तो आप लोग उसको सामान्य रूप से ही निस्तारित कर दिया करें और मानवीय भूल के पीछे टैक्स चोरी की मंशा ना समझा करें इस पर अधिकारियों ने भी अपनी सहमति जताई । कार्यक्रम का संचालन हर्ष डावर जिला महामंत्री एवं अश्विनी अरोरा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में नये सदस्यों ने महानगर में व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की। सभा का समापन जिला अध्यक्ष अनित गर्ग ने आए हुए सभी साथियों और व्यापार मंडल के सभी साथियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद कर समापन किया गया। और आए हुए सभी मेहमानों को भोजन के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में जिला इकाई से केतन विरमानी जगदीश कालरा मनोज गर्ग तरुण गोयल अरुण बंसल प्रदीप ठाकुर अमरदीप सिंघल मनीष सहगल मनीष गुप्ता सुनील कपिल सरदार गुरदीप सिंह मोंटी नगर इकाई से वरिष्ठ महामंत्री रजत मित्तल महामंत्री तरनजीत सिंह बग्गा कोषाध्यक्ष शांतनु ठकराल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष बासन नागल से कपिल डावर सरदार मनमोहन सिंह सरदार इंद्रजीत सिंह प्रशांत डावर हेमंत अरोड़ा आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ