ग्लोकल विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 के यूनिवर्सिटी कैटेगरी में टॉप रैंक बैंड 151- 200 में स्थान प्राप्त किया
ग्लोकल विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 के फार्मेसी में हासिल किया टॉप 100 रैंक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इंडिया 2025 की सूची जारी की, जिसमें सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 151- 200 के रैंक बैंड में स्थान मिला है। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। ग्लोकल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन ने इस सफलता पर विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी।
इस उपलब्धि पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह ने कहा, यह गर्व का विषय है कि ग्लोकल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय कैटेगरी में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 में 151- 200 के रैंक बैंड में स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे ने कहा कि यह सफलता हमारी गुणवत्ता और शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दशार्ती है। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय को फार्मेसी कैटेगरी के रैंकिंग में भी सर्वश्रेष्ठ 100वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रबंधन की शिक्षा के गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दशार्ती है और साथ ही सभी विभागों और कर्मचारियों की कठोर मेहनत, समर्पण का भी प्रतीक है। इस उपलब्धि पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने आईक्यूएसी विभाग सहित सभी स्टाफ के सहयोग की सराहना की और सभी को को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ