Ticker

6/recent/ticker-posts

भागवत गीता है उपनिषदों का सार।जीवन की कठनाइयों को बनाती है आसान-कथावाचक गोस्वामी उधो जी महाराज

भागवत गीता है उपनिषदों का सार।जीवन की कठनाइयों को बनाती है आसान-कथावाचक गोस्वामी उधो जी महाराज

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान- कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज ने कहा कि श्री भागवत गीता उपनिषदों का सार है। महाभारत युद्ध के समय रणभूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो ज्ञान दिया था वह गीता में बताया गया है। गीता मनुष्य के जीवन की कई कठिनाइयों को आसान बनाती है। 

सोमवार को रेलवे रोड स्थित खादी भंडार के मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज वृंदावन वाले ने कहा कि गीता पढ़ने पर मनुष्य को बहुत सी नई जानकारियां मिलती है। साथ ही हर अध्याय के नियमित पाठ का अपना लाभ और महत्व है। भगवान शिव ने देवी पार्वती को गीता के पहले अध्याय के पाठ का महत्व जो बताया है वही यहां आपके लिए प्रस्तुत है। लेकिन गीता के पहले अध्याय के महत्व को जानने से पहले जान लीजिए , गीता के पहले अध्याय का नाम अर्जुन विषाद योग है। इस अध्याय में कुरुक्षेत्र के मैदान में उपस्थित बंधुओं और संबंधियों को सामने देखकर अर्जुन के मन में उठे विषाद और मनःस्थिति का वर्णन किया गया है। कथावाचक ने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति भी जागरूक होने का आह्वान किया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कथा वाचक महाराज श्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।कथा का उदघाटन कांता शर्मा, दीप प्रज्जवलित आदेश गुप्ता, साधना गुप्ता ने किया।कथा आयोजकों द्वारा राज्यमंत्री जसवंत सैनी को स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कथा के आयोजन में श्री राम सेवा ट्रस्ट के संरक्षक चौधरी रमेश पंवार,अध्यक्ष संदीप मित्तल, सागर ग्रीनपार्क, विजय शर्मा, पदम सिंह एडवोकेट, विजय आनंद, हरिओम शर्मा, नीरज शर्मा, श्यामलाल,जुगमेंद्र रावत, सागर,आदि का सहयोग रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भागवत गीता है उपनिषदों का सार।जीवन की कठनाइयों को बनाती है आसान-कथावाचक गोस्वामी उधो जी महाराज