Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी हैदर गुर्जर के नेतृत्व में परवाह स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर हुई रवाना

चौधरी हैदर गुर्जर के नेतृत्व में परवाह स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर हुई रवाना  

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-सामाजिक संस्था परवाह स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुई और पीड़ितों को वितरण किया।

चौधरी हैदर गुर्जर के नेतृत्व में परवाह स्पोर्ट्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम दवाई,दूध,मच्छरदानी, तिरपाल, रस्सी,अचार,जूते चप्पल,तसले,डायपर व अन्य खाद्य सामग्री लेकर पंजाब ज़िला गुरदासपुर के गाँव रातर छातर पहुँचे और बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँच कर सामग्री का वितरण किया।चौधरी हैदर गुर्जर ने कहा कि यह समय धर्म जाति से ऊपर उठकर इंसानियत दिखाने का है।सबका मालिक एक ही है और इंसान को दूसरे इंसान के सुख दुख में साथ खड़े होना चाहिए।सभी धर्मों की शिक्षा भी यही है।हैदर गुर्जर ने कहा कि सिख समाज हर किसी की सहायता के लिए हमेशा आगे खड़े दिखाई देते हैं।आज उन्हें ज़रूरत है तो पूरा देश उनके साथ खड़ा है।इस टीम में हाजी अरशद,आवेश चौधरी, सूफ़ी गुर्जर,वैसर चौधरी, सुहैल मलिक, कामिल,मुबारिक,फ़रमान चौधरी आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच