शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका -चौधरी वीरेंद्र सिंह मंत्री
वर्तमान सरकार 95% शिक्षा देने वालों को नहीं मानती शिक्षक -डॉ अशोक मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दिल्ली रोड स्थित कांधला के चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक दिवस सप्ताह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख पूर्व मंत्री चौधरी विरेदर सिंह शिक्षक नेता डॉक्टर अशोक मलिक डॉक्टर कुलदीप मलिक डॉक्टर प्रमोद कुमारी जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती वंदना से प्रस्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनेकों देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी विष्णु प्रकाश अग्रवाल और संचालन महामंत्री विजय कुमार एवं शहजाद सैफई के संयुक्त रूप से संचालन किया
कार्यक्रम के मध्यम से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया आयोजकों ने बताया की डॉक्टर राधाकृष्णन पल्लवी ने एक शिक्षक से लेकर राष्ट्रपति तक के जीवन का सफर तय किया इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सदस्य विधान परिषद चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों की शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है यह बात सही है की निजी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है और मजबूर होकर सरकार को सरकारी स्कूल मर्ज करने पर मजबूर हो रही है यह निजी स्कूलों की कर्तव्य निष्ठा और कार्यशैली एवं कड़ी मेहनत का परिणाम है कार्यक्रम को शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मालिक ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमें शिक्षक ही नही मानती जबकि 95% शिक्षा का देने का काम निजी स्कूल संचालकों के शिक्षक कर रहे हैं निजी स्कूलों के शिक्षकों को आने वाले विधान परिषद चुनाव में जो यू डाईस पोर्टल पर चढ़े हुए उन्हें वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए हम सूक्ष्म से मानदेय पर हमारी शिक्षिकाएं कठिन परिश्रम के माध्यम से हमारे स्कूलों में सैकड़ो से हजारों की संख्या की प्रतिस्पर्धा रहती है जबकि सरकारी स्कूलों में हजारों अरबो खरबों रुपए खर्च करने के बावजूद भी दहाई की संख्या के लिए संघर्ष कर रहे हैं सरकार को चाहिए मान्यता प्राप्त हिंदी माध्यम स्कूलों को बिल्डिंग स्थानांतरण करने का प्रावधान होना चाहिए हिंदी मध्यम निजी स्कूलों के शिक्षकों व स्कूल संचालकों को मानदेय व प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव विजय कुमार ने कहा की सरकार यह तो मान गई है की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही इसलिए गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क फीस प्रतिपूर्ति के आधार पर पढ़ने के लिए बाध्य किया जाता है जबकि फीस प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश में पूरे देश से न्यूनतम 450 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश भारत सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने का काम करता है अन्य प्रदेशों में 1200 से लेकर 2500 रुपए तक प्रति माह बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति दी जाती है यह भी हमारे लिए दुर्भाग्य पूर्ण है प्रमुख समाजसेवी विष्णु प्रसाद अग्रवाल एवं डॉ विक्रांत चावला ने कहा कि राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्यपाल अवार्ड के असली हकदार मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षक जो 95% बच्चों को पढाने का काम कर रहे हैं जो निजी स्कूलों के लिए सरासर गलत है सरकार दुर्भावना से काम कर रही है जिस हिंदी मध्यम निजी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं की संख्या सबसे अधिक होती है उस स्कूल संचालक व प्रधानाचार्य को यह अवार्ड मिलना चाहिए और निजी स्कूलों को प्रोत्साहित भी करना चाहिए कार्यक्रम को विधान परिषद शिक्षक सीट के भावी प्रत्याशी डॉक्टर कुलदीप मलिक ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमारी मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सफाकत राव विजय पाल शहजाद सैफी विकास विपिन कुमार रिजवान अजय धीमान संजीव कुमार रिजवान ईश्वर चंद फौजी आदि ने भी डॉक्टर राधाकृष्णन पल्लवी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर आदर्श बल विद्या मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर ऑल इन वेल पब्लिक स्कूल आईजी गुड लक पब्लिक स्कूल आर्य बल विद्यालय राउटर्स इंटरनेशनल स्कूल राजेश पायलट पब्लिक स्कूल शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल गोल्डन लाइफ पब्लिक स्कूल डॉल स्मारक पब्लिक स्कूल सनशाइन पब्लिक स्कूल एमपीएस पब्लिक स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एलाइंस पब्लिक स्कूल गोल्डन एकेडमी महर्षि विद्या मंदिर स्कूल सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल सहित 60 से अधिक मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया
0 टिप्पणियाँ