आगामी सामान्य पंचायत निर्वाचन हेतु जनमंच में आयोजित हुआ विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीएलओ घर-घर जाकर बिना भेदभाव के करें सत्यापन, लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्रवाई - मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में आगामी सामान्य पंचायत निर्वाचन 2026 हेतु पर्यवेक्षक, बीएलओ को पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कराने तथा ई-बीएलओ मोबाइल एप का अद्यतन बनाये रखने हेतु पदाभिहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समन्वयक अधिकारी तथा सहायक समन्वयक अधिकारियों का जनमंच सभागार में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
श्री मनीष बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि ई-बीएलओ मोबाईल एप का अधिकतम प्रयोग किये जाने पर प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। ऐसे बीएलओ जो ई-बीएलओ मोबाइल एप से मतदाताओं की एन्ट्री करेंगे उनको सामान्य के साथ-साथ मतदाता एन्ट्री हेतु 200 रूपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। जनपद में ई-बीएलओ मोबाइल एप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले 08 बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी परन्तु वह बीएलओ 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एन्ट्री ई-बीएलओ मोबाइल एप से करेंगे। जनपद में ऐसे सर्वाेच्च 08 बीएलओ को अधिकतम मतदाता एन्ट्री हेतु ई-बीएलओ मोबाइल एप का प्रयोग करने पर प्रथम 10 हजार, द्वितीय 08 हजार एवं तृतीय 6000 तथा शेष 05 बीएलओ को 3000 की सांत्वना प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित हो। मतदान शांतिपूर्वक होने के लिए आवश्यक है। मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने पर जंहा प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा वंही पर लापरवाही करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ स्वयं इस कार्य को करें। किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो। घर-घर जाकर बिना किसी भेदभाव के सत्यापन करें। उन्होने कहा कि मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचक अधिकारी पंचायत श्री मनोज कुमार सिंह, ईडीएम श्री अमित यादव सहित सभी संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ