Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने तक आंदोलन रहेगा जारी-संजय वालिया

विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने तक आंदोलन रहेगा जारी-संजय वालिया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जांच के नाम पर उपभोक्ताओं के शोषण के खिलाफ नई दृष्टि नवयुग  प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने आज उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

आज कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि विद्युत विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। लंबी दूरी के कनेक्शन देने के नाम पर जांच के नाम पर उपभोक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हाकिम पूरा विद्युत फीडर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और अधिकारी और कर्मचारी रात में जांच के नाम पर उपभोक्ता का आर्थिक मानसिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर के रात लगभग 11:30 बजे विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव संकलापुरी में जांच की गई और सुबह होने पर सभी उपभोक्ताओं को कार्यालय बुलाकर उनसे अवैध वसूली करने का काम किया गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जेई और टीजीटू की मौजूदगी में लाइनमैन को पैसे दिए गए और यह लाइनमैन द्वारा स्वीकार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक एक-एक बिजली घर पर  लंबे समय से संविदा कर्मी तैनात है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर एक बिजली घर पर 3 वर्ष तक एक संविदा कर्मी तैनात रह सकता है लेकिन वह 8 वर्ष तक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक भी इस और कोई कार्रवाई नहीं की गयी।अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि वह मोदी योगी की सरकार को किसी भी रूप में बदनाम होने नहीं देंगे और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वह अनिश्चित आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस दौरान प्रधान राजेश, जावेद, जीशान, इकराम, मैनपाल, गुफरान, वासिद एंव मुर्तजा समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन का पालन करना ज़रूरी है-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव