Ticker

6/recent/ticker-posts

एथलेटिक्स व कुश्ती खेल के जिला व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का सहारनपुर मे होगा आयोजन

एथलेटिक्स व कुश्ती खेल के जिला व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का सहारनपुर मे होगा आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-एथलेटिक्स व कुश्ती खेल के जिला व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु खिलाडियों की एन्ट्री निःशुल्क है।

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में पं0 दीन दयाल प्रदेश स्तरीय सीनियर (पुरुष / महिला) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 30 सितम्बर 2025 तक बरेली में किया जा रहा है। जबकि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 06 अक्टूबर 2025 आगरा में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग हेतू क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के द्वारा जिला व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में कराया जायेगा। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि पं0 दीन दयाल प्रदेश स्तरीय सीनियर (पुरुष / महिला) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 23 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से कराया जायेगा जबकि मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 24 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से कराया जायेगा। चयन ट्रायल में पुरूष वर्ग मे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, लम्बीकूद, त्रिकूद, उंचीकूद, पोलवाल्ट, गोलाफेंक, चक्का फेंक, जेवलिन थ्रो, हेमर थ्रो, 4×100 मीटर रिले, 4×400 मीटर रिले।  महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 100, 400 मीटर हर्डल, लम्बीकूद, त्रिकूद, उंचीकूद, पोलवाल्ट, गोलाफेंक, चक्का फेंक, जेवलिन थ्रो, हेमर थ्रो, 4×100 मी0 रिले, 4×400 मी0 रिले इवेन्ट कराये जायेंगे। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 23 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे कराया जायेगा जबकि मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 24 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से कराया जायेगा। चयन ट्रायल में फ्री स्टाइल भार वर्ग में 41-45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 किग्रा0 व ग्रीको रोमन भार वर्ग में 41-45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 किग्रा0 में मुकाबले कराये जायेंगे। चयन ट्रायल में प्रतिभाग हेतु खिलाडियों को अपने आधार कार्ड की पठनीय छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है व चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु एन्ट्री निःशुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उद्यमियो ने केक काटकर मनाया इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का 40वाँ स्थापना दिवस