किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने कलेक्टरेट परिसर में मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि गन्ना लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाये, ओर सहारनपुर मंडल की शुगर मिलो परकिसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये, प्राकृतिक आपदा बारिश से किस की फैसले बर्बाद हो गई है सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए 60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों को वृद्धा पेंशन ₹5000 प्रति माह दिलवाई जाए एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित में कानून बनाया जाए रेलवे अंडर पास पुलों के नीचे पानी भरा रहता है घसौती रेलवे अंडरपास पुल के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है जिससे 8-10 गांव वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए इसका शीघ्र समाधान कराया जाए ओर उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभाजित किया जाए जनपद सहारनपुर में अवैध खनन ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाए वह अवैध शराब और इसमें खुलेआम बिक रही है इस पर प्रतिबंध लगाया जाए ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, जोनी मुखिया, बिटटू चौधरी, राकेश, सुभाष, पिरथि सिंह, अंकित, राकेश, सत्यवीर, मोनू, प्रशान्त चौधरी, सुभम चौधरी, भूपेन्द्र आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ