Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में हिंदी सप्ताह के अवसर पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

ग्लोकल विश्वविद्यालय में हिंदी सप्ताह के अवसर पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभागार में हिंदी सप्ताह समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शोभा त्रिपाठी ने किया विशेष मार्गदर्शक के रूप में डीन आर्ट डॉक्टर वसीम अहमद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीकांत शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ काजल मिश्रा द्वारा प्रस्तुत की गई वाणी वंदना से हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे नई पीढ़ी को सहेजना और आगे बढ़ाना चाहिए। हम इसका जितना प्रयोग करेंगे उतना ही इसे जीवित रखने में सहायता मिलेगी। इसके उपरांत उन्होंने वीर अब्दुल हमीद पर ओजपूर्ण कविता सुनाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू टीम के छात्रों द्वारा सामाजिक व्यंग्य पर आधारित "कब्रिस्तान की ओपनिंग" शीर्षक नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों ने सराहा। नाटक ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज में व्याप्त गंभीर प्रश्नों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। नाटक में सौरभ कुमार, आनंद कुमार, चिरागकुमार, परवेज, सूरज, अमित, नवीन ने सहभागिता की। अंत में कुल सचिव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंदी बोलने में शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि अब समय है जबकि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए  विशेष प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में सभी संकाय अध्यक्ष सहित अनेक शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रखरता और उत्साह के साथ मुदस्सिर पटेल और अलका सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तीन दिन पूर्व चोरी की गई बाइक का खुलासा पुलिस आज तक ना कर सकी