Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला युवा वैश्य सभा ने किया वैश्य मैराथन दौड़ व ध्वजारोहण का आयोजन

जिला युवा वैश्य सभा ने किया वैश्य मैराथन दौड़ व ध्वजारोहण का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- 22 सितंबर को होने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिला वैश्य सभा द्वारा वैश्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया! यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन चौक रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर घंटाघर चौक, अंबेडकर स्टेडियम ,अंबाला रोड होते हुए वापस अग्रसेन चौक पर संपन्न हुई, इसके पश्चात ध्वजारोहण व महाराजा अग्रसेन जी की आरती, माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई!जिसमें सभी युवा वैश्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई! पदाधिकारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई!

जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रत्येक वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें संपूर्ण वैश्य समाज एकत्रित होकर अग्रसेन जी को याद करता है तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हैं! प्रत्येक वर्ष एक शोभा यात्रा वैश्य अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर मुख्य बाजरो  से होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पर समापन होती है जिसमें समाज के प्रशासनिक व राजनीतिक व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाता है!कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इतने युवाओं ने मैराथन दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मुझे गर्व होता है अपने समाज पर की आज भी समाज में लोगों के अंदर अग्रसेन जी के प्रति इतनी श्रद्धा भाव है!कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शीतल बिश्नोई( महानगर अध्यक्ष- बीजेपी), मुख्य संरक्षक संजय गर्ग (पूर्व राज्य मंत्री/ विधायक)!कार्यकारिणी सदस्य-डॉ एके गुप्ता दीपक डीके बंसल पंकज गर्ग अनिल गर्ग सुशील गर्ग विपिन गर्ग सुभाष चंद्र अग्रवाल योगेश कुच्छल, सुधाकर अग्रवाल मुकेश गोयल पीढ़ी गर्ग राम राजीव सिंघल ईश्वर गोयल विश्वनाथ गोयल राजीव अग्रवाल विपिन गुप्ता राजीव गोयल मयंक गर्ग दिनेश गुप्ता अनिल सिंघल गौरव गर्ग अवधेश मित्तल, वैभव गुप्ता, विभु गोयल,नीरज गुप्ता , विभोर जिंदल,शिव गोयल,विवेक गोयल,राजीव गोयल  तथा अन्य युवा साथी उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान विश्वकर्मा ने श्रम शक्ति महत्त्व बताया है जो हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है-कुलदीप बालियान