Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में जाता है बेहतर संदेश - जिलाधिकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। उन्होने कहा कि आमजनों के बीच सकारात्मक खबरों का प्रचार-प्रसार किया जाए जिसका वह अधिकतम लाभ उठा सकें। किसी विशेष को लक्ष्य बनाकर नकारात्मक खबरों को प्रकाशित करने से बचना चाहिए। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित एजेंसी से सूचना निदेशालय से प्राप्त पत्राचार के आधार पर वार्ता की जाएगी। जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक को सभी के साथ संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए कहा गया है तथा पूर्व में हुए घटनाक्रम को लेकर समन्वय बैठक की जा चुकी है। उन्होने कहा कि चिकित्सक स्वास्थ्य रक्षा के लिए समाज में अग्रणी है एवं हम सभी का दायित्व है कि आमजन की स्वास्थ्य रक्षा हो सके। उन्होने पत्रकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि मरीज की स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखकर तथा चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी करते हुए कार्य किया जाना आवश्यक है। श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। सूचना संकुल की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में नगर निगम से भी वार्ता की जाएगी।पत्रकारों में नैतिक धर्म का पालन किए जाने के प्रकरण में वरिष्ठ पत्रकार द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में चिन्हित कर कार्य किया जाएगा। पत्रकारों को पेंशन संबंधी मुद्दे पर उन्होने कहा कि यह नीतिगत मामला है। एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल ने कहा कि पत्रकारों के मामलों की जांच कर ही कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र सिंघल, श्री हर्ष प्रभाकर, श्री यश प्रभाकर, श्री आसिफ तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री आलोक तनेजा शामिल रहे।

                               

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश पर भारी पड़ी आस्था, शोभायात्रा निकाल मनाया सतगुरु समनदास जी का प्रकाश पर्व