Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा देहरादून रोड कुम्हारहेडा से बारिस के पानी की निकासी हेतु नालियों के कार्य को बोर्ड बैठक में प्राथमिकता से शामिल करने हेतु सप्लीमेन्ट्री अपलोड किये जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिये गये। अम्बाला रोड मुख्य मार्ग से पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र तक एप्रोच सड़क की अवशेष सडक के निर्माण के संबंध में औद्योगिक बंधु सहयोग करें।औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी, सहारनपुर में प्रोडेक्शन तथा निर्माण कार्य न करने वाले 31 भूखण्डों का निरीक्षण कर उद्यमियों से वार्ता किये जाने के निर्देश आर0एम0 यूपीसीडा को दिये गये। नगर निगम से संबंधित प्रकरणों के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से नगर आयुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम-कुम्हारहेडा, छज्जपुरा, देहरादून रोड, सहारनपुर तक 100 मीटर कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क व नाली निर्माण किये जाने के संबंध में नगर निगम व जिला पंचायत की टीम गठित करते हुए 15 दिन में संयुक्त जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री मनीष बंसल द्वारा मेन रोड पर छिदबना तिराहे के आगे दाहिने ओर से पुराना नाला पर अतिक्रमण के संबंध में एसडीएम, सदर व जिला पंचायत की टीम गठित करते हुए निरीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा गागलहेडी थाने से हिण्डन नदी तक अवशेष नाला निर्माण में गुणवत्ता की जांच के संबंध में एसडीएम सदर, जिला पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग की टीम गठित करते हुए कार्य की गुणवत्ता की जाच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। नवीन प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।  इस अवसर पर पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, उपायुक्त उद्योग श्री सचिन जैन, आरएम-यूपीसीडा, मेरठ श्री रमेश झा, एक्सईन निर्माण श्री आलोक श्रीवास्तव, ईई-विद्युत श्री अविनाश कुमार आदि अधिकारीगण तथा आईआईए से श्री गौरव चोपडा, लघु उद्योग भारती से श्री अजय शर्मा, श्री संजीव शर्मा-आईआईबीए पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। 

                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ