Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव मिगलानी को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन (यूएसए) से मिला सम्मान।

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव मिगलानी को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन (यूएसए) से मिला सम्मान।

डॉ. संजीव मिगलानी ने बढ़ाया सहारनपुर का गौरव 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

 सहारनपुर- नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान से जनपद सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन यूनिवर्सिटी (यूएसए) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित “Joslin and Harvard Certificate Program” में डॉ. मिगलानी ने वर्ष 2024 में भाग लिया था। यह कार्यक्रम जुलाई 2024 में प्रारंभ होकर 2025 में बोस्टन (यूएसए) में मूल्यांकन के साथ संपन्न हुआ। मूल्यांकन के दौरान डॉ. मिगलानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन,चिकित्सा अनुसंधान में उनकी गहन जानकारी और रोग उपचार के प्रति उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण की विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल,बोस्टन यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें सम्मानित प्रमाणपत्र (Certificate of Excellence) प्रदान किया गया।यह उपलब्धि न केवल डॉ. मिगलानी के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है,बल्कि सहारनपुर और भारत दोनों के लिए गर्व का विषय है। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. मिगलानी ने कहा कि“यह उपलब्धि मेरे गुरुजनों, परिवारजनों और मरीजों को समर्पित है। यह प्रमाणपत्र मुझे और अधिक सेवा और शोध कार्य के लिए प्रेरित करेगा ताकि मैं लोगों के स्वास्थ्य सुधार में और बेहतर योगदान दे सकूं।”स्थानीय चिकित्सक संघ और मरीजों ने भी डॉ. मिगलानी को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दी और इसे सहारनपुर के चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ