Ticker

6/recent/ticker-posts

वद्व व्यक्तियों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने चाहिए समय-समय पर अपने नजदीकी चिकित्सालय में अपनी जाँच अवश्य कराए-श्री राजीव गुम्बर

वद्व व्यक्तियों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने चाहिए  समय-समय पर अपने नजदीकी चिकित्सालय में अपनी जाँच अवश्य कराए-श्री राजीव गुम्बर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय सहारनपुर में "Internation Month OF Older Person" के अवसर पर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी०एम०आई०, शुगर, बी०पी०, नेत्र, एवं सम्पूर्ण तरह की खून की जाँच आदि की स्क्रीनिंग हेतु विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय श्री राजीव गुम्बर, नगर विधायक सहारनपुर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।

श्री राजीव गुम्बर नगर विधायक ने उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसॉयटी रजि० सदस्यों एवं सभी वद्व व्यक्तियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा सुबह उठकर व्यवयाम करना, शुद्ध हल्का खाना खाना, समय-समय पर अपने नजदीकी चिकित्सालय में अपनी जाँच कराना जिससे उनके स्वास्थ्य की जानकारी होती रहे तथा समय पर उपचार कराया जा सकें।डा० प्रवीण कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहारनपुर द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को जानकारी एवं उनके स्वास्थ्य रहने सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्होने बताया गया कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप मनाया जाता है। वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन में होना चाहिए लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिये एवं बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्कता के लिये औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है। सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों कहना चाहता हू कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति संचेत रहे तथा प्रतिदिन व्यवयाम करें, समय-समय पर नियमित रूप से अपनी जॉच कराये सभी जाँच सरकारी अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में निःशुल्क की जाती है।
श्रीमती शिवाँका गौड, नोडल अधिकारी सहारनपुर द्वारा बताया गया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यह उत्सव पहली बार 1991 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य दृद्धों को प्रभावित करने वाले कारकों और मुद्दों, जैसे स्वास्थ्य में गिरावट और दृद्धों के साथ दुर्व्यवहार, के बारे में जागरूकता बढ़ावा है। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में अलग-अलग 12 स्टॉल बनाये गये जिसमें डा० अनिल बोहरा फिजिशियन, डा० ओ०पी० गुप्ता, डा० अभिषेक, चेस्ट फिजिशियन, डा० अनुज कुमार, डा० गौतम ई०एन०टी०, डा० ख्वाजा ख्यायाम मनोचिकित्सक, डा० शशांक तोमर, डा० सुहैल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा० अवन्तिका प्रसूति रोग, डा० दीपाली डेन्टल सर्जन, डा० मन्जु तनेजा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा० सलविन्दर होम्योपैथिक, डा० आदित्य पाल सैनी रेडियोलॉजिस्ट द्वारा कुल 200 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करते हुए जॉच, उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में श्री मनोज कौशिक, एस०एम०आई०, श्रीमती शिवानी एम०आई०, श्री लोहित भारती, बुसरा अंसारी, कविता, श्री देवेन्द्र, श्रीमती अंशिका, श्री सूर्य प्रताप, श्री अंकुर, श्री राजेश रोहिला, श्री दिपांश कर्णवाल आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ