देवबंद मंगलौर मार्ग पर पर पलटी उपलों से भरी ट्राली
लगा लंबा जाम, पुलिस ने क्रेन से हटवाई ट्राली
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- भैयादूज के दिन देवबंद-मंगलौर मार्ग पर उपलों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राली को हटवाते हुए रास्ता खुलवाया, जिसके बाद जाम में फंसे लोग अपने गणतत्व की ओर रवाना हुए।
गुरुवार की दोपहर मंगलौर मार्ग पर देवबंद की ओर से जा रही उपलों से भरी ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर गांव हाशिमपुरा के निकट सडक़ पर पलट गई। जिससे रासता अवरुद्ध हो गया और सडक़ के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। भैयादूज के कारण उक्त मार्ग पर अधिक ट्रेफिक होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मद्द से ट्रॉली को हटवाते हुए सडक़ पर लगा जाम खुलवाया। जिसके बाद लोग अपने गणत्वय के लिए रवाना हुए।
0 टिप्पणियाँ