Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्वांचल कल्याण सभा द्वारा छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया।

 पूर्वांचल कल्याण सभा द्वारा छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया। 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पांवधोई नदी घाट पर सोमवार को पूर्वांचल कल्याण सभा द्वारा छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया और छठी मईया की पूजा-अर्चना की। घाट पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। दूर-दराज़ क्षेत्रों से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर दंडवत प्रणाम करते हुए घाट पहुंचे। 

ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज के बीच पूरा वातावरण छठ की आस्था में सराबोर दिखाई दिया।कार्यक्रम के दौरान व्रतधारिणी महिलाओं ने नदी तट पर पारंपरिक परिधान में विधिवत पूजा की। उन्होंने सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और जीवन में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्वांचल कल्याण सभा के अध्यक्ष दानिश आज़म के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व न केवल सूर्य उपासना का प्रतीक है बल्कि यह भारतीय संस्कृति में पवित्रता, आत्मसंयम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का उत्सव भी है।इस अवसर पर एसडीएम विकास पांडे भी घाट पर पहुंचे और उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। पूर्वांचल कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक पटका पहनाकर स्वागत किया। थाना मंडी के इंस्पेक्टर को भी सभा की ओर से सम्मानित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन द्वारा घाटों पर साफ-सफाई और रोशनी की उचित व्यवस्था की गई थी।घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद माहौल शांतिपूर्ण और भक्तिमय बना रहा। महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ छठी मईया की आराधना करती रहीं। सूर्यास्त के समय जब व्रतधारिणी महिलाओं ने जल में खड़े होकर अर्घ्य दिया, तो दृश्य अत्यंत मनमोहक और श्रद्धा से भरा हुआ दिखाई दिया।कार्यक्रम में पूर्वांचल कल्याण सभा के अध्यक्ष दानिश आजम के साथ दशरथ गिरी, अनिल पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, गुड्डू गोस्वामी, मुन्ना गोस्वामी, अर्जुन पोद्दार, विशाल कश्यप, श्याम बहादुर गिरी, इंद्रजीत गोस्वामी, सोनू गोस्वामी, सागर पोद्दार, मदन पोद्दार, उदयभान गिरी, शिवकुमार गिरी, मुकेश गिरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गुरु गद्दी ऊन में धूमधाम से मनाई गई स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की जयंती