हमारी नैतिक जिम्मेदारी कि हम हर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें-अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार शर्मा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहासपुर- एसएसपी श्री आशीष तिवारी (आईपीएस) से हुये वार्तालाप के बाद अनुसार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर ने सहारनपुर के प्रत्येक थाने में स्वास्थ्य शिविर की एक श्रृंखला शुरू की है। यह शिविर सहारनपुर के सभी पुलिस कर्मियों के लिए व्यापक पैथोलॉजिकल टेस्ट, ECG और बुनियादी स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करेंगे। यह स्वास्थ्य शिवर प्रत्येक रविवार को जिले के अलग-अलग थाने में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर की श्रृंखला का पहला आयोजन मंडी थाना सहारनपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आईएमए के डॉक्टर भी बहुत उत्साहित दिखे।आईएमए सहारनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा, "पुलिस फोर्स पूरे शहर और डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान करती है, और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि हम हर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।"डॉ नीरज आर्य और डॉ अनुपम मलिक ने शिविर में पूरी कोशिश की, कि इसका लाभ सभी पुलिसकर्मियों को मिले और कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो जांचों के जरिए हम पहले ही पता कर लें और उनका इलाज कर दें।इस शिविर में आईएमए के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने थाना मंडी के सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप किया।इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनकी सेवाओं को सुदृढ़ बनाना था।पुलिसकर्मियों ने भी इस सहयोगी कदम की सराहना करते हुए इसे उपयोगी बताया।इस शिविर में डॉ कलीम अहमद, डॉ प्रशांत खन्ना, डॉ नरेश नौसरान, डॉ सुभाष सहगल,डॉ रेनू शर्मा, डॉ वंदना वर्मा ,डॉ डी.के गुप्ता ,डॉ संजीव अग्रवाल ,डॉ राहुल सिंह, डॉ रविकांत निरंकारी, डॉ रिकी चौधरी डॉ निशांत सक्सेना डॉ अमित पांडे डॉ रवि ठक्कर रविन्द्र राणा ने अपना योगदान दिया और कोशिश की, कि यह सुविधा ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी तक पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ