Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन धूमधाम से मनाया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन धूमधाम से मनाया भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-नगर के श्री रामलीला भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कथा व्यास आचार्य मिथिलेश नंदन कौशिक ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म की लीला का मनमोहक वर्णन किया। जैसे ही उन्होंने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की  बधाइयां सुनाई पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु झूमने लगे। आचार्य ने कहा कि श्रीकृष्ण कथा सुनने से पूर्व श्रीराम कथा सुनना आवश्यक है क्योंकि मर्यादा से ही भक्ति का मार्ग खुलता है। कथा से पूर्व आचार्य सुरेश शास्त्री सहित सात आचार्यों ने भागवत जी व वेदियों का पूजन कराया। इस अवसर पर विधायक मुकेश चौधरी, अनिल सैनी, मनोज गोयल, रविंद्र धीमान, ओमप्रकाश, नरेश जिंदल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरा वातावरण कृष्ण मय हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित