विधायक देवेंद्र निम,एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी व अन्य गणमान्य लोगों ने किया रन फ़ॉर यूनिटी में प्रतिभाग।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का किया आवाह्न
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फ़ॉर यूनिटी में विधायक, एसडीएम,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था गोचर कृषि इंटर कॉलेज में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश को एक करने में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सरदार पटेल को ही भारत के भोगौलिक और राजनीतिक एकीकरण का श्रेय दिया जाता है।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता व कूटनीति से उन्होंने आजादी के बाद 560 से ज्यादा रियासतों को भारतीय संघ में मिलवा कर अखंड भारत बनाया।पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश के एकजुट करने में बेहद अहम योगदान के चलते सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।हमें सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करना चाहिए।इस दौरान प्रधानाचार्य राजबीर सिंह, प्रबंधक अमित चौधरी, तरसपाल प्रधान, विकास प्रधान, संजय चेयरमैन, रामू चौधरी,अक्षय पँवार सहित गणमान्य लोग, समस्त स्टाफ़ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ