Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लाहे मुआशरा सोसायटी के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

इस्लाहे मुआशरा सोसायटी के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -62 फुटा रोड स्थित एक सभागार में इस्लाहे मुआशरा सोसायटी के द्वारा अज़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कारी आफ़ताब साहब की तिलावत-ए-क़ुरआन और हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीम की नात से हुई।मुख्य अतिथि मौलाना फ़ुज़ैल साहब और अध्यक्षता मास्टर अब्दुस्सत्तार साहब ने की।

प्रतियोगिता में 31 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें यासीन बिन मुस्तक़ीम ने प्रथम, अब्दुल्लाह बिन शकील ने द्वितीय, और उमैर बिन फैज़ान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मौलाना इम्तियाज़ साहब ने “अज़ान की हक़ीक़त” पर भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन शब्बर सर (ग्लोरियस स्कूल) ने किया,जबकि निगरानी में मूजाहिद सर, वजाहत सर और अमजद सर शामिल रहे।अंत में मुफ्ती सादिक़ मज़ाहिरी ने दुआ कराई और सभी छात्रों को प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए।मौलाना हारिस ने सभी मेहमानों और सहयोगियों का धन्यवाद अदा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तुलसी महारानी की जय जय कार से गूंज उठा मंदिर का प्रांगण