Ticker

6/recent/ticker-posts

तुलसी महारानी की जय जय कार से गूंज उठा मंदिर का प्रांगण

तुलसी महारानी की जय जय कार से गूंज उठा मंदिर का प्रांगण

रिपोर्ट- रवि बख्शी

सहारनपुर - सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में शक्ति महिला मंडल द्वारा तुलसी माता की मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन और पारंपरिक लोकगीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

महिलाओं ने तुलसी माता और शालिग्राम की शादी के लिए मंगल गीत गाए और मेहंदी लगने की प्रक्रिया को उत्साह के साथ मनाया। सभी महिलाओं ने एक जैसी सुंदर वेशभूषा पहनकर इस पावन अवसर को और भी विशेष बना दिया। श्रीमती शालिनी चावला, सुमन पटपटिया, ईशा अरोड़ा, रुचि गुलाटी,निधि अरोड़ा, राधिका छाबडा,पूनम दत्ता, प्रीति बख्शी, शोभना मोहन,ललिता दत्ता, अंजलि, प्रवीण दुग्गल मालती चावला, ममता, शशि सिंधु, कीर्ति चुग, ममता गुलाटी और अन्य महिलाओं ने तुलसी माता को मेहंदी लगाकर इस रस्म को पूरा किया। इसके बाद सभी महिलाओं ने शालिनी और सुमन के भजनों पर जमकर नृत्य किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस पावन पर्व का आनंद लिया और भक्ति भाव से तुलसी माता की आराधना की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तुलसी महारानी की जय जय कार से गूंज उठा मंदिर का प्रांगण