Ticker

6/recent/ticker-posts

पोर्टल पर प्री-प्राइमरी कक्षाएं खोलने मांग को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

पोर्टल पर प्री-प्राइमरी कक्षाएं खोलने मांग को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ब्लॉक नागल की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी नागल के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर को पोर्टल पर प्री प्राइमरी खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गतवर्षों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं संचालित होती आ रही हैं और विभागीय आदेशों के तहत आरटीई के अंतर्गत बच्चों को प्रवेश दिया जाता रहा है परंतु अब आरटीई पोर्टल से इन कक्षाओं को हटा दिया गया है, जिससे अभिभावकों और विद्यालयों में रोष है। महासंघ ने ज्ञापन सौंपते हुए बच्चों के भविष्य और विद्यालयों के हित में प्री-प्राइमरी कक्षाएं पुनः आरटीई पोर्टल पर खोले जाने की मांग की तथा मांगे न मानने पर आंदोलन करने की धमकी दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित चौधरी, अनिल कुमार, अशोक कुमार, हेमंत अरोड़ा, मनीष गर्ग, अमित कुमार, तसव्वर अली, अवनीश कर्णवाल व सोनू कुमार सहित अनेको विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिवधाम में श्रीराम कथा का तीसरा दिन: स्वामी रामदेव ने कहा–थोड़ा समय मिले तो भी प्रभु के ध्यान में अवश्य लगाएं