Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा

नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भगवान वाल्मीकि की जयंती की उपलक्ष में जिला वाल्मीकि सभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। आज देर शाम को रेलवे स्टेशन स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर परिसर स्थित जिला वाल्मीकि सभा कार्यालय से शोभायात्रा आरंभ हुई। पूजा अर्चना के पश्चात मेयर डॉक्टर अजय सिंह पूर्व मंत्री संजय गर्ग महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई वाल्मीकि समाज के नेता भारत भूषण समेत अन्य अतिथियों ने शोभा यात्रा का उद्घाटन किया।

शोभा यात्रा मैं सबसे आगे एक युवक धर्म ध्वज लिए चल रहा था उनके साथ जिला वाल्मीकि सभा का बैनर लिए दो युवा चल रहे थे नगर के प्रमुख बैंड धार्मिक धुनों के साथ वातावरण को भक्ति पूर्ण माहौल में बदल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी झांकियां सभी के लिए आकर्षण केंद्र बन रही थी जिसमें लव कुश द्वारा अश्वमेध यज्ञ के लिए निकल गए घोड़े को पकड़ लिए जाने की झांकी सभी को अपनी और आकर्षित कर रही थी इसके अलावा भगवान वाल्मीकि की कुटिया में माता सीता और रामायण लिखे जाने की झांकियां भी सभी के लिए प्रेरणादायी बनी थी। शोभा यात्रा के अंत में भगवान वाल्मीकि के चित्र को लिए समाज के प्रबुद्ध नागरिक बैठे थे। शोभायात्रा रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर रेलवे रोड, चौक घंटाघर, भगत सिंह मार्ग, श्री राम चौक ,नेहरू मार्केट, चौकी सराय, बाजार शहीद गंज, चौक फावारा, बाजार मोरगंज, होते हुए चौक भगत सिंह पहुंची और वहां से इन्हीं मार्गों को होते हुए शोभा यात्रा रेलवे स्टेशन स्थित जिला वाल्मीकि सभा कार्यालय पहुंचे संपन्न हुई। शोभा यात्रा का नेतृत्व जिला वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष विनोद  घावरी में अन्य गण मान्य लोगों ने किया शोभायात्रा का जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित