मेलों से साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी प्यार को बढावा मिलता है-विधायक किरत सिंह
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- एक सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाले भगवती मेले का राम बाग मंदिर परिसर कार्यालय पर भाजपा विधायक ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होने कहा ऐसे आयोजन से परस्पर स्नेह बढ़ता है।
श्री भगवती मेला समिति द्वारा आयोजित मेले का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद विधायक किरत सिंह ने मेलों को संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बताते हुए कहा कि इनसे साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी प्यार को बढावा मिलता है। उन्होने मेला आयोजन समिति को इसके लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम कुरैशी, सूफ़ी ज़हीर अखतर, महंत सुशील शर्मा, आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक डा. राकेश गर्ग ने किया। इस अवसर पर राजेश्वर शर्मा, अरविंद टेबक, रमेश चंद गर्ग, संदीप,राजेश काका, नीरज अग्रवाल, शीशपाल सिंह, अजय, अमित, उमंग गर्ग, सुहैल खान आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ