Ticker

6/recent/ticker-posts

नोमान मसूद व ईओ लोकेंद्र सिंह ने फीता काटकर कैंप कार्यालय किया शुभारंभ

नोमान मसूद व ईओ लोकेंद्र सिंह ने फीता काटकर कैंप कार्यालय किया शुभारंभ

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- नगर पालिका परिषद द्वारा देवी मेले परिसर में कैंप कार्यालय का कार्यकारी चेयरमैन नोमान मसूद व ईओ लोकेंद्र सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर कार्यकारी चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को हिदायत दी कि सफाई में कोताई न बरती जाये। उन्होंने सफाईकर्मियों की तैनाती, कूड़ेदानों की उपलब्धता, नियमित कचरा उठान और पानी की निकासी की स्थिति को परखा। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में जल आपूर्ति बाधित न हो। ईओ ने कहा सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवधि में सफाई व्यवस्था मजबूत और निरंतर बनी रहनी चाहिए।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण