Ticker

6/recent/ticker-posts

देवी मेले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के लिए किया जागरूक

देवी मेले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के लिए किया जागरूक

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने देवी मेले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लोगों की उपस्थित पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

देवी मेले में पहले दिन कोतवाली लगाएं कैंप का उद्घाटन सीओ प्रवीण कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया। सीओ ने कहा कि कहा कि अब नारी अबला नहीं, सबला है। जरूरत है केवल जागरूकता और साहस की। उन्होंने कहा कि हर बेटी को अपनी सुरक्षा स्वयं करने का संकल्प लेना चाहिए। पुलिस हर समय, हर जगह उनके साथ है। कोतवाली प्रभारी ने लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर (181), वूमेन पावर लाइन (1090), पुलिस हेल्पलाइन (112), साइबर हेल्पलाइन (1930) सहित अन्य आपातकालीन नंबरों को मोबाइल में सेव करने के लिए प्रेरित किया। अक्सर लोग नंबर जानते हैं परंतु घबराहट या अज्ञानता में उनका प्रयोग नहीं करते। ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। इस अवसर पर कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन