उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- प्रदेश के पूर्व मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने आज एम.आर.एस. मेमोरियल स्कूल, नकुड़ रोड कुम्हारहेड़ा में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया। जिले में 14 दिसंबर को प्रस्तावित है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के दृष्टिगत पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी जी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सैनी ने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग स्थल, मार्ग व्यवस्था तथा जनता के आने-जाने की सुविधाओं को बारीकी से परखा। उन्होंने अधिकारियों एवं आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां समय पर व अत्यंत सुचारू रूप से पूर्ण होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थित होने की संभावना है, ऐसे में व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग तथा स्कूल प्रबंधन को मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा आयोजक मंडल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशानिर्देश प्रदान किए गए हैं ताकि 14 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री का आगमन गरिमा एवं शालीनता के साथ संपन्न हो सके
0 टिप्पणियाँ