Ticker

6/recent/ticker-posts

पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल ने किया नवागत कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव का स्वागत।पुलिस प्रशासन को सहयोग का दिया आश्वासन

पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल ने किया नवागत कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव का स्वागत।पुलिस प्रशासन को सहयोग का दिया आश्वासन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव से मुलाकात कर व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने समाधान का आश्वासन दिया

पश्चिमी व्यापारी व्यापार एकता मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने नवागत कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया।इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का जल्द और प्रभावी समाधान किया जाएगा। इस दौरान एसएसआई सुरेश कुमार, एसआई देवेंद्र सिंह,अरविंद सिंह (एलआईयू) अमित गोयल,धर्मेंद तोमर,संजय चौधरी,संजय गुप्ता,सरदार परमिंदर सिंह,रविंद्र चौधरी, विनोद वर्मा,सौरभ जैन,सुधीर सैनी, अरविंद वर्मा, सुमित सिंह,सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण