कोतवाली पुलिस ने साइबर फ्रॉड का शिकार बने ग्रामीण के डेढ़ लाख रुपये कराए वापस।पूरी रक़म वापस पाकर पीड़ित का चेहरा खिल उठा।पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने साइबर फ्राड में ठगे गए लगभग डेढ़ लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में कामयाबी हासिल की।अपना पैसा वापस पाकर पीड़ित के चेहरा खिल उठा और उसने पुलिस का आभार प्रकट किया।
थानाक्षेत्र के गाँव मनानी निवासी रोहित पुत्र प्रताप सिंह के साथ ऑनलाइन फ्राड कर उसके खाते से 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच 1,49,997.41 रुपये निकाल लिए गए थे जिसके सम्बंध में पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, बैंक अधिकारियों व संबंधित शाखाओं के साथ मिलकर कार्रवाही शुरू की।आखिरकार पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई और पीड़ित की शत प्रतिशत रक़म उसके खाते में वापस कराई गई।पूरा पैसा वापस मिलने पर पीड़ित रोहताश कुमार का चेहरा खिल उठा।रोहताश कुमार ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव, एसआई प्रवीण कुमार, एसआई पुष्पेंद्र सिंह,एसआई नेहा चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर कपिल देव, हैड कांस्टेबल दीपक,महिला कॉन्स्टेबल आकांक्षा सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ़ का आभार प्रकट किया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही की और पीड़ित की पूरी रक़म लगभग डेढ़ लाख रुपया वापस कराया गया है।उन्होंने क्षेत्रवासियों से सतर्कता का आव्हान करते हुए ठगी से बचने के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ