Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

ग्लोकल विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के तत्वाधान तथा मिशन 5.0 के अंतर्गत “महिला स्वावलंबन एवं सरकारी योजनाएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता संकाय सदस्य डॉ. असगर अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शोभा त्रिपाठी तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता सदस्य शहनाज की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 28 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपने विचार प्रस्तुत किए।ग्लोकल विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण