राजकीय हाई स्कूल कुतुबपुर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-क्षेत्र के गांव कुतुबपुर लबडोला स्थित राजकीय हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सम्पदा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित लघु नाटिका तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। सालभर में आयोजित खेलकूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की पुरातन छात्राएँ कुमारी आंचल एवं शालू को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। पुरस्कार पाते ही छात्र-छात्राओ उत्साहित दिखाई दिए। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या सम्पदा ने कहा कि वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं जिससे विद्यार्थी के अंदर कुछ करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक अनिरुद्ध कुमार, अमित कुमार, रंजुल चौधरी, अनिल कुमार, मोहम्मद अकरम, असलम, शमशाद, राकेश कुमार, संग्राम सिंह, शहजाद, शाइस्ता, उषा, बालेश व मीरा देवी समेत आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ