एसआईआर प्रक्रिया के तहत नगर के मोहल्ला बंजारान के बूथ संख्या 305 पर बीएलओ टीम के अब तक न पहुंचने से लोगों में नाराजगी
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-करीब बारह राज्यों में चल रही एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत नगर के मोहल्ला बंजारान के बूथ संख्या 305 पर बीएलओ टीम के अब तक न पहुंचने से लोगों में नाराजगी तथा असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रक्रिया शुरू हुए लगभग चार दिन बीत चुके हैं।
नगर में अधिकांश लोगों ने अपने पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेज पहले ही तैयार कर लिए, इसके बावजूद चार दिनों से इंतजार करने के बाद भी कोई टीम न पहुंचने से एसआईआर का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। स्थानीय लोगों फैज़ान, पूर्व सभासद इरशाद क़ुरैशी, जमील अहमद, लियाकत अली, इकराम, नदीम निज़ामी, राव अलीम, महफूज़ निज़ामी, पूर्व सभासद इनाम निज़ामी, राशिद क़ुरैशी, आदिल निज़ामी का कहना है कि यह प्रक्रिया जनता के अधिकारों से जुड़ी है, जो समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है। इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।लोगों ने यह भी कहा कि टीम के न पहुंचने के मामले में न तो किसी राजनीतिक दल के नेता ने आवाज उठाई और न ही किसी सामाजिक संगठन ने इस विषय पर कोई गंभीरता दिखाई। इससे जनता में यह संदेश जा रहा है कि नगर की बुनियादी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। लोगों ने निर्वाचन अधिकारी से तत्काल प्रभाव से बीएलओ टीम भेजे जाने की मांग की, ताकि प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ सके।
0 टिप्पणियाँ