ग्लोकल यूनिवर्सिटी में हुआ अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस (IDoR-2025) का भव्य आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस (IDoR-2025) का भव्य आयोजन बड़े उत्साह से आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान में रेडियोलॉजी के महत्व और आधुनिक युग में इसके बढ़ते योगदान को रेखांकित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात छात्रा आयत द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्लोकल कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य और आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार, ने स्वागत भाषण देते हुए रेडियोलॉजी क्षेत्र में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, कुलपति प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे, और एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निज़ामुद्दीन ने अपने प्रेरणादायक विचार रखे। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नासिर हसन ने रेडियोलॉजी की नवीनतम तकनीकों पर अपने अनुभव साझा किए, वहीं डी.एस.डब्ल्यू. प्रो. (डॉ.) शोभा त्रिपाठी ने अपनी काव्यात्मक प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रेट्रो डांस,शास्त्रीय नृत्य और गायन ने कार्यक्रम को जीवंतता और उत्साह से भर दिया, साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।द्वितीय सत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किए गए।श्री शशांक पाल ने “Imaging in Post Traumatic Deformity and Corrective Osteotomy Planning” पर जानकारी दी। सुश्री अश्रिता दुबे ने “Forensic Radiology: Connecting Medical Imaging with Legal Justice” पर प्रस्तुति दी। श्री हर्ष मौर्य ने “Radiology Advancements” विषय पर आधुनिक रेडियोलॉजी के विकास की चर्चा की।इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस (IDoR-2025) के उपलक्ष्य में केक काटा गया।विद्यार्थियों द्वारा मॉडल प्रदर्शन और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए जिनमें रेडियोलॉजी उपकरणों एवं तकनीकों को प्रदर्शित किया गया।इसके अतिरिक्त क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के तीसरे सत्र में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री अश्रिता दुबे, श्री गुरदीप पंवार, श्रीमती हिमानी उनियाल, श्री शशांक पाल, डॉ. अर्चना, श्री अर्जुन पंवार, श्री हर्ष मौर्य, सुश्री आसना शमीम, सुश्री शबनम सहित विभाग के सभी शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।समापन सत्र में सहायक प्राध्यापक श्री हिमांशु शर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और सामूहिक फोटोग्राफी सत्र के साथ हुआ।

0 टिप्पणियाँ