Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेम है जीवन में जरूरी, आपसी द्वेष छोड़कर सतमार्ग पर चले.-आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

प्रेम है जीवन में जरूरी, आपसी द्वेष छोड़कर सतमार्ग पर चले.-आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

महापुरुषों से प्रेरणा लेकर शिक्षित हो समाज-महात्मा श्रद्धादास

रिपोर्ट एसडी गौतम 

हथनीकुंड- अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन   रजि. गुरु गद्दी ऊन (शुक्रताल) के तत्वाधान में सतगुरु रविदास अमर ज्योति आश्रम आरिकपुर फैजाबाद, हथनीकुंड में वार्षिक संत समागम आयोजित कर संतो महापुरुषों के नाम से बने म्यूजियम का लोकार्पण किया गया। संत समागम से पूर्व संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणों में गुरु पूजा अर्पितकर आरती से किया गया। 

गुरु गद्दी ऊन से पधारे आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी ने प्रेम पूर्वक रहने और गुरुनाम का सुमिरन करने की बात कहते हुए कहा कि प्रेम के अंदर वो ताकत है जो हर किसी ताले को खोल सकता है इसलिए जीवन में प्रेम होना जरूरी है। उन्होंने सभी ईर्ष्या, द्वेष, चुगली, निंदा जैसी बुराइयों को छोड़कर सतमार्ग पर चलने की बात कही। संगत को निहाल करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्रद्धादास जी ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की प्रेरणा से प्रकृति की गोद में स्थापित यह आश्रम  त्याग और शक्ति का प्रतीक है जहां आज बहुजन समाज में जन्मे संतो महापुरुषों का म्यूजियम बनाया गया है जिससे प्रेरणा लेकर बच्चे शिक्षित होकर समाज का नाम रोशन करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जिस इंसान को सत्संग प्यारा नहीं लगता या नसीब में नहीं होता वह इंसान कर्मों का मारा हुआ होता है। 
सत्संग में भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी में महापुरुषों के प्रति लगाव की भावना भरते हुए सत्ता को हासिल करने की बात कही। वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम ने भी कार्यक्रम में पहुंच संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान महात्मा बेग़राज दास, महात्मा कृष्णदास, महात्मा इंद्रपालदास, महात्मा तेजस्वी दास, महात्मा राजकुमार दास, महात्मा लालदास, महात्मा हिम्मत दास, महात्मा शशिदास, महात्मा राजादास, महात्मा बबलू दास, महात्मा प्रेमदास, महात्मा चरणदास, महात्मा राजपाल दास, इंद्राज सिंह कल्सानिया, रणधीर दास, अर्जुन सूर्यवंशी, नीटू रविदासिया, मांगेराम बर्मन, शौकेंद्र सिंह, शुभम, श्रीमती क्रिनेश व सोनिया कल्सानिया समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ