Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-गांव टिडोली में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अभिषेक सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली में रजिस्टर चेक किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। 

डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हर हाल में शीघ्र तथा सटीक होना चाहिए। उनके साथ एसपी देहात सागर जैन तथा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी पहलुओं पर सख्ती से जांच करने के आदेश दिए। सूत्रों के अनुसार मृत भाजपा नेता सादगी पसंद और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी दर्दनाक मौत से गांव में शोक के साथ गहरा आक्रोश व्याप्त है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की पहचान में जुटी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ