Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत पेंशनर्स समाज के 70वें वार्षिक अधिवेशन में रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

भारत पेंशनर्स समाज के 70वें वार्षिक अधिवेशन में रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रथम पुरस्कार 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-रेलवे पेंशनर्स समाज के लिए कार्य करने वाली रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत पेंशनर्स समाज के अम्बाला में आयोजित 70वें वार्षिक अधिवेशन  में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान कि गई, जिसको संस्थापक आर सी शर्मा ने ग्रहण किया।

अधिवेशन में रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर के संस्थापक आर सी शर्मा ने बताया कि रेलवे पेंशनर्स समाज, सहारनपुर की स्थापना जुलाई 2013 में कुछ साथियों के सहयोग से की गयी थी, तब से संस्था निरंतर रेलवे पेंशनर्स कल्याणकारी कार्य करने के लिए सतत प्रयत्नरत एवं संघर्षरत है।  पेंशनर्स के रेलवे एवं बैंक संबंधी मामलों को सुलाझाती रहती है तथा  रेल अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन कराना,निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कराना एवं पर्यावरण, योग, स्वच्छता आदि सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करवाते रहना है। संस्था को भारत पेंशनर्स समाज के लुधियाना में आयोजित 2017 के अधिवेशन में भी प्रथम पुरस्कार सम्मान प्राप्त हुआ था।भारत पेंशनर्स समाज की स्थापना 1955 में हुई थी, जिस से वर्तमान में केंद्र, राज्य एवं निजी संस्थानो के लगभग 500 पेंशनर्स संगठन सम्बद्ध हैं एवं सदस्य संख्या लगभग 10 लाख है तथा भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय, पेंसनर्स कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है  जिसमें देश भर से आये लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में पेंशनर्स की समस्याओं, अन्य मांगों एवं आठवें वेतन आयोग के विषय पर मंथन किया गया तथा आगामी रणनीति तय की गई। पुरस्कार प्राप्त करते समय सम्मिलित संस्था प्रतिनिधि -जे एन शर्मा, एन एस चौहान, अजय शर्मा, आर के धीगड़ा, जे पी शर्मा, मूलचंद रांगड़ा, देवेंद्र कुमार, अमरनाथ त्यागी, विजय त्यागी,  इंद्रजीत कुमार, प्रीतम सिंह, अनिल शर्मा , निसार अहमद, प्यारेलाल, अमरनाथ, उदय सिंह, विजय तलवार, अशोक चावला, रमेश भाटिआ, यशपाल आदि मौजूद रहे


                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ