पुरानी पेंशन सम्मान की लड़ाई , यूपीएस स्वीकार नहीं - तरुण भोला
सहारनपूर से सैकड़ों की संख्या में जंतर मंतर पहुंचेंगे कर्मचारी - मुकुल चोपड़ा
कर्मचारी शिक्षक 9 नवम्बर को पेंशन बहाली हेतू दिल्ली करेंगे कूच- आशुतोष शर्मा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी तरुण भोला इव संचालन कर्मचारी नेता योगेश कुमार ने किया ।
प्रदेश प्रभारी तरुण भोला ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। सरकार ने अभी हाल ही में यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) लागू की है जिसको लेकर कर्मचारी पूरी तरह नाखुश है, कर्मचारियों ने इसे सिरे से नकारते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकमत से एकजुट होकर संघर्षरत रहने की सहमति दी है।क्षेत्रीय अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग आशुतोष शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों से संवाद करते हुए NPS, UPS में अंतर को स्पष्ट करते हुए OPS तक पहुंचने के विकल्प सुझाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपीएस किसी भी तरह से कर्मचारियों को राहत नहीं देती है। सरकार से हम मुख्य रूप से तीन मांग रख रहे हैं, जिसमें प्रमुख है कि सरकार हमारी जमा राशि ब्याज सहित हमको वापस करे, वी आर एस जिस दिन से लिया जाए उस दिन से पेंशन का लाभ दिया जाए एवं कर्मचारियों के अनिवार्य सेवा अवधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष तय करें। मुकुल चोपड़ा एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अवगत कराया है कि AINPSEF डाक्टर मंजीत पटेल के नेतृत्व में केंद्र सरकार से निरंतर वार्ता कर रही है, अभी हाल ही में हुई वार्ताओं में पुरानी पेंशन की उपयोगिता को को विस्तार पूर्वक वर्णित करते हुए यूपीएस को सिरे से खारिज किया गया है। साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के समस्त लाभों से कर्मचारियों को लाभान्वित किए जाने हेतु आग्रह किया है।मनीष डोबरियाल ने संगठन की लक्ष्य एवं उद्देश्यों के संदर्भ में अवगत कराते हुए OPS बहाली आंदोलन में समस्त साथियों से सहयोग दिए जाने की अपील की है। कर्मचारी नेता धर्मेन्द्र धवलहार ने सम्बोधन में कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारी एक मंच पर आकर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के लिए माँग जारी रहेगी , एवं सभी साथियो का बहुत बहुत धन्यवाद की कार्यक्रम को सफल बनाया ।उक्त कार्यक्रम में आनंद त्यागी,रूपेश कुमार , विनोद कुमार, मोती यादव, सचिन मित्तल , रंजीत गिरी, मनोज सैनी, संजय कुमार,कृष्णा राय, मुकेश शर्मा, अमित शर्मा, सौरभ गौतम, देवेंद्र गोसाई, गौरव डाबरा आदि कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ