Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय पीएनबी पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसो. का तृतीय त्रैवार्षिक सम्मेलन 8 नवम्बर को .-राजीव कुमार जैन

अखिल भारतीय पीएनबी पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसो. का तृतीय त्रैवार्षिक सम्मेलन 8 नवम्बर को .-राजीव कुमार जैन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार जैन ने बताया कि 8 व 9 नवम्बर को एसोसिएशन की तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग का आयोजन सहारनपुर में किया जा रहा है, जिसमें अन्य प्रदेशों से भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

उक्त जानकारी आज यहां घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में राजीव कुमार जैन ने दी। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को एक भव्य पैदल यात्रा होगी जो कि मंडल कार्यालय पीएनबी शिवाजी नगर सहारनपुर से प्रारंभ होकर कमिश्नर आफिस तक जायेगी। सचिव उपेन्द्र कुमार शर्मा, के.डी.खेड़ा ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम का मुुख्य उद्देश्य पेंशनरों के लिए अलग वार्ता मंच की स्थापना करना, पेंशन अपडेशन में विशेष भत्ते को शामिल करते हुए एकीकृत पेंशन योजना का क्रियान्वयन किया जाये, पारिवारिक पेंशन में सुधार एवं कम्यूटेशन राशि की बहाली, महंगाई भत्ते का मुद्दा, त्याग पत्र देने वाले कर्मचारियों को त्याग पत्र की तिथि से पेंशन एवं अन्य सम्बद्ध मुद्दे, अनुग्रह राशि के सम्बन्ध में, कर्मचारी कल्याण निधि से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को होलीडे होम का आवंटन, चिकित्सा योजनाएं एवं जीएसटी, वर्ष 2020 में बैकों के विलय से उत्पन्न समस्याओं के निदान की मांग करना है। इसके लिए एसोसिएशन राष्ट्रीय समन्वय समिति पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.जी.मिश्रा को अवगत करायेगी तथा उनसे मांग करेगी की कि वे उनकी समस्याओं पर त्वरित गति से निदान करायेंगे। कार्यक्रम में नई दिल्ली से पीएनबी के कार्यकारी निदेशक डी.सुरेन्द्रन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एच.के.मिगलानी एवं सतबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पीएनबी मेरठ के जोनल मैनेजर के.एस.राणा, पीएनबी सर्किल हेड ललित भाटिया, एसबीआई पेंशनर्स एसो.दिल्ली सर्किल के रविन्द्र गुप्ता, अखिल भारतीय पीएनबी स्टॉफ फैडरेशन के महामंत्री आर.के.शर्मा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी पहुंचेगें। उन्होंने यह भी बताया कि संघ का पहला सम्मेलन जयपुर, दूसरा पटना और अब तीसरा सम्मेलन सहारनपुर में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में सतबीर सिंह, जयरथ एम.के., के.वी.वधावन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ