Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री गुरुनानक देवजी के 556वे प्रकटोत्सव पर कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

श्री गुरुनानक देवजी के 556वे प्रकटोत्सव पर कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 556वे प्रकट उत्सव पर नगर में भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। फूल गुलदस्ते व रंग बिरंगी लाइटों से सजी श्री गुरु नानकदेव जी की भव्य पालकी सभी का मन मोहते हुए सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रही और साथ साथ चल रहे पंचप्यारे शोभा बढ़ाते रहे। श्रद्धालुओं ने पालकी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पालकी के आगे सफाई करते हुए चल रही सेवादारों ने स्वच्छता का संदेश दिया। शोभायात्रा में चल रहे बैंड बाजे व पालकी के साथ भजन कीर्तन करते हुए चल रही महिलाओं की टोली से माहौल भक्तिमय बना रहा। शोभायात्रा में पंजाब के लुधियाना से आई दोआबा पाइप बैंड की टीम ने अपनी धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रायपुर पटियाला से पहुंचे नीरवेर खालसा गटका ग्रुप ने शोभायात्रा के दौरान हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत कर हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मेन बाजार रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार साहिब से शुरू हुई यात्रा मेन बाजार, बस स्टैंड व ब्लॉक चौराहे से होते हुए वापस गुरुद्वारे पर आकर सम्पन्न हुई। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी राजकुमार चौहान अपनी टीम के साथ डटे रहे। इस दौरान गुरुद्वारा ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा, कमेटी प्रधान सरदार कृपाल सिंह, बाबा गुरमीत सिंह, चेयरमैन मानसिंह सैनी, बिरमपाल प्रधान, राजकरण प्रधान, मास्टर देवेंद्र ध्वलहार, कपिल डावर, प्रेमसिंह, मास्टर हेमंत अरोड़ा, पत्रकार एसडी गौतम, सरदार संतोष सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, बबलू बत्रा, मनदीप सिंह, राकेश पहलवान, शिवम् प्रधान, सुकेन्द्र राणा, मलकीत सिंह, मोनी बत्रा, विक्की ढींगड़ा, संटी सरदार, डॉ. सोनू कुमार सिंह, हरिकांत, सुनील नाहर, मांगेराम, सुरेंद्र मिस्त्री, अमरीश प्रधान, शिवम, अर्पित डावर, अंशुल, अनीस डावर, बाबा रकम सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जोगेंद्र अरोड़ा, गुलशन, बलविंद्र सिंह, अनमोल अरोड़ा, पंकज कुमार, गुरजीत चीमा, शिवदत्त, प्रशांत डाबर, इरशाद फानू, हरमनप्रीत कौर, अनन्या सिंह, मीनाक्षी अरोड़ा, मीत चावला, ज्योति चावला, गुरदीप कौर, मीनू अरोड़ा, प्रियंका, अंशिका, परमजीत कौर, ममता अरोड़ा, हेमा, गुरप्रीत कौर, गुरमीत कौर व गरिमा समेत आदि अनुयाई मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ