Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू (टिकैत) ने दिया 9 सूत्रीय ज्ञापन

 भाकियू (टिकैत) ने दिया 9 सूत्रीय ज्ञापन

आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने की मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने एसडीएम देवबंद को 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किए जाने की मांग की गई।

गुरुवार को संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी ललित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम युवराज सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसान बेहद परेशान है। ब्लाक से किसानों को पर्याप्त मात्रा में गेहूं का बीज नहीं मिल रहा है, जिससे गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। साखन कलां में मेन रोड पर प्रकाश की व्यवस्था न होने से लोगों को रात में परेशानी होती है। चंदपुर कायस्थ में खसरा नंबर 363 में पिछले करीब 20 साल से आबादी बसी हुई है, लेकिन अब तक खेती की जमीन में आता है, इसे आबादी में दर्ज किया जाए। फ्लाईओवर के नीचे जो रास्ते देवबंद से बाहर जा रहे हैं उन पर रिक्शा स्टैंड बना रखे हैं, जिन्हें हटाया जाना जनहित में है। जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। विद्युत निगम के कर्मचारी किसी भी घर पर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर न लगाएं। ज्ञापन देने वालों में फरमान अली, पंकज चौधरी, शहजाद, अविनेश त्यागी, दानिश, राशिद, आरिफ कुरैशी, अफ्फान, अनुराग व सरताज आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा हुए लाइन हाजिर