Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा हुए लाइन हाजिर

 देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा हुए लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनी कारण.

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- देवबंद में कानून का राज कायम कर आम जन के दिल में जगह बनाने वाले इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा लाइन हाजिर हो गए हैं। चर्चा है कि यह कार्रवाई लखनऊ के निर्देशों पर हुई है जिसमें वह हिंदू आतंकवाद का जिक्र करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि नरेंद्र शर्मा का कहना है कि उनकी वीडियो को काट छांट कर वायरल किया गया है।

जनपद सहारनपुर की सबसे महत्वपूर्ण तहसील देवबंद थाने की लगभग तीन महीने से कंमान संभाले कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने अपनी शानदार कार्यशैली से क्षेत्र में पुलिस का राज कायम करने का काम किया था। लेकिन गुरुवार को अचानक पुलिस प्रशासन द्वारा उनको लाइन हाजिर कर दिए गया। बताया जाता है कि नरेंद्र शर्मा पर गाज गिरने का कारण उनकी एक वीडियो बनी है। जिसमें वह अपने ऑफिस में बैठकर कुछ लोगों से देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार विस्फोट के संबंध में बात कर रहे हैं। वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। गलत आदमी हर धर्म में हो सकते हैं, देखो नकसली हिंदू धर्म में थे, बहोत से आतंकवादी आर्मी वाले पकड़े गए, बहोत से आतंकवादी पंजाब में हिंदू पकड़े गए। आप ऐसा मत सोचो, यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। आतंकवादी धर्म को मानने वाला नहीं होता है। हमारी जाती पुलिस है, न हम हिंदू हैं न मुसलमान। पुलिस ही हमारा धर्म है पुलिस ही मजहब है, और हम अपने देश के लिए मरमिट हैं, इसकी सुरक्षा के लिए हमारे प्रांण भी चले जाएं तो कोई गम नहीं है। करीब 2 मीनट 55 सेकेंड की इस वीडियो में से केवल 20 सेकेंड का एक भाग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह यह कह रहे हैं कि नकसली हिंदू हैं, आरमी वाले भी आतंकवादी पकड़े गए हैं। इस विडियो के वायरल हो जाने पर ही कोतवाल नरेंद्र शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। खास बात यह है कि लाइन हाजिर हुए कोतवाल नरेंद्र शर्मा का बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन ने वीडियो मैसेज जारी कर समर्थन किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा हुए लाइन हाजिर