स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आईएमए ने किया वाकेथोन का आयोजन।
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-स्वस्थ्य जीवन शैली और व्यायाम के प्रति लोगो मे जागरूक करने के लिए आईएमए सहारनपुर के आह्वान पर चिकित्सकों ने कंपनी बाग में शहर के मेयर अजय सिंह और अनेको गणमान्य व्यक्तियों के साथ मॉर्निंग वॉक में हिस्सा लिया
इस अवसर पर मेयर डॉ अजय सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की जनता शहर को प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करें साथ ही नगर निगम द्वारा बनाये गए पार्कों में ताजी हवा में वाक एवम व्यायाम करके स्वास्थ्य लाभ लें।आइएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा की नियमित व्यायाम और मॉर्निंग वॉक से हृदय रोग, मधुमेह,और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और तनाव कम होता है,नींद अच्छी आती है।हड्डियों मजबूत होती है।वजन कम करने में मदद मिलती है और मोटापे का खतरा कम होता है।पाचन तंत्र सही रहता है,त्वचा में निखार आता है,मांसपेशियों लचीली बनती है और आयु मे वृद्धि होती है।कार्यक्रम के संयोजक और आईएमए के खेल सचिव डॉ संजीव अग्रवाल ने बताया कि 80 साल के ऊपर के बुजुर्ग,अनियमित मधुमेह और रक्तचाप रोगी, गंभीर ह्रदय रोगी और गर्भवती महिलाओं को केवल डॉक्टर की सलाह से ही मॉर्निंग वॉक करनी चाहिये।आईएमए सचिव नीरज आर्या एवम कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम मालिक ने आम लोगो को संबोधित करते हुए नियमित मोर्निंग वाक के लिये प्रेरित किया।कार्यक्रम में डॉ महेश ग्रोवर,डॉ नरेश नोसरान, डॉ रविकान्त निरंकारी, डॉ अमरजीत पोपली,डॉ पंकज खन्ना,डॉ डी के गुप्ता, डॉ अवनीश सिंघल,डॉ रिक्की चौधरी,डॉ वंदना,डॉ विनीत मल्होत्रा, डॉ सोनिया बनर्जी,डॉ मनोज आर्या,डॉ संदीप गर्ग,डॉ नीलम गर्ग,डॉ दीपशिखा खन्ना,डॉ स्वर्णजीत सिंह,डॉ राजेश शर्मा,डॉ सुभाष सहगल,डॉ विवेक बनर्जी, डॉ अरुण अनेजा,डॉ ऋचा तिवारी,डॉ शलभ जैन,डॉ ऋतु जैन,डॉ राकेश पांडे ,डॉ अनिल भल्ला,डॉ अमित त्यागी,डॉ विक्रांत, डॉ आयुष धवन,डॉ मनप्रीत बत्रा,डॉ रूपम गुप्ता,डॉ अंशुमान तिवारी,डॉ महेश गोयल आदि बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ