कम्पनी गार्डन मे मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर राधा कुंज मोर्निंग परिवार द्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग से कम्पनी गार्डन मे गुरुबाणी के कीर्तन एवं गुरु जे लंगर का आयोजन किया गया जिसमे सेंकड़ो की तादाद मे संगत मौजूद रही कार्यक्रम मे सर्वप्रथम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रभात फैरी और स्त्री सत्संग सभा के शब्दी जत्थे ने श्री गुरु नानक देव जी की गुरबाणी के शब्द गायन किये
आनन्द साहिब एवं रंजीव सिंह हरजी द्वारा अरदास उसके बाद परम्परानुसार कड़ाह प्रसाद एवं गुरु का लंगर वितरित किया गया कार्यक्रम मे महानगर विधायक राजीव गुम्बर एवं पूर्व विधायक लाजकृष्ण गाँधी ने भी शिरकत की कार्यक्रम को सफल मनाने मे राधा कुंज मॉर्निंग परिवार के प्रधान भागीरथ सेठी, महामंत्री अमन तनेजा, मोनू ग्रोवर,गोपाल,मुरली खन्ना, परवीन आहूजा बलवीर छाबड़ा,नंदलाल मदान,रम्मी धवन, संजीव गर्ग,विनोद चुग हरीश डंग, हरीश इशपुजानी, विनोद बावा शेठी राठी, दीपक छाबड़ा, योगेश मिगलानी, मनोज चौहान, राजेश अरोड़ा, विक्की चावला, गुरमीत सिंह शन्टी, अजेंद्र सिंह चावला, रंजीव प्रेमी के साथ राधा कुंज परिवार के समस्त सदस्य, फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला एवं समस्त सदस्य, संभाल परिवार के अध्यक्ष सुपनीत सिंह एवं समस्त सदस्य, कुलदीप धमीजा,मुरली खन्ना, अनिल अरोड़ा एवं अन्य समस्त मॉर्निंग क्लब के पदाधिकारियो के अलावा सतीश कुक्कड़, महेश पाहवा,कुलदीप गिन्नी, मंजीत सिंह, गुरजीत सिंह, बॉबी गुम्बर आदि रहे

0 टिप्पणियाँ