Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा द्वारा की गई भगवान अग्रसैन जी आरती

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा द्वारा की गई भगवान अग्रसैन जी आरती

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा द्वारा महाराजा अग्रसैन चौक , रेलवे स्टेशन पर *पुष्पांजली* व आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया आदरणीय सभी बंधुओ व बहनो से  सपरिवार भगवान अग्रसैन जी की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया आज प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद गुप्ता जिला अध्यक्ष समन्वय समिति पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पवन गोयल द्वारा आरती का दीप जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की 

आईवीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि यहां पर महीने का प्रत्येक पहले रविवार को लगभग 12 साल से आरती का प्रोग्राम आईवीएफ द्वारा किया जा रहा है श्री महावीर प्रसाद गुप्ता व पवन गोयल  द्वारा भी समाज को एक जुट रहने की अपील की व कहां की अब और भी संगठन प्रेरणा लेकर आरती का कार्यक्रम कर रहे हैं प्रोग्राम में मुख्य रूप से श्री वा ई के गुप्ता श्री राकेश जैन पूर्व अध्यक्ष भाजपा  डीके बंसल बृजमोहन सिंगल नरेश गुप्ता डॉ एके गुप्ता डॉक्टर अशोक गुप्ता कर्मेंद्र गुप्ता रमेश बंसल विकास बंसल सुभाष बंसल पल्लव गर्ग  आकाश अग्रवाल रविंद्र गर्ग कन्हैया सिंगल सरसावा से मोहन गोयल अरविंद बंसल  मनोज शर्मा श्याम बिहारी मित्तल अनिल गुप्ता पार्थ सिंगल आदि ने माल्यार्पण एवं आरती के प्रोग्राम में हिस्सा लिया

                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से कराया संपन्न