Ticker

6/recent/ticker-posts

सर सैयद अहमद खान द्वारा प्रज्वलित दीप हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा-डॉक्टर जाने आलम

सर सैयद अहमद खान द्वारा प्रज्वलित दीप हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा-डॉक्टर जाने आलम

सर सैय्यद को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश का हर बच्चा शिक्षित हो जाए-डॉक्टर कुदसिया अंजुम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 208वीं जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा  आयोजित किया गया।

अंबाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक और आधुनिक भारत के निर्माताओं में शामिल सर सैयद अहमद खान की जयंती पर आयोजित एक  स्मृति समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूत पूर्व सचिव नागालैंड सरकार आई ए एस डॉक्टर जाने आलम ने कहा कि “सर सैयद अहमद खान द्वारा प्रज्वलित दीप हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा, हमारे विचारों को प्रेरित करेगा, और याद दिलाएगा कि एक जागरूक व्यक्ति लाखों लोगों के भाग्य को बदल सकता है।  उन्होंने शिक्षा, लगन और नैतिक उद्देश्य की शक्ति पर प्रकाश डाला, जो व्यक्ति को उसके सपनों की प्राप्ति में सक्षम बनाती है। शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम अभी भी बहुत पिछड़े हुए हैं जिस पर बहुत काम किए जाने की आवश्यकता है।
रामपुर से आए अल्लामा सैय्यद अब्दुल्ला तारिक ने कहा कि सर सैय्यद न सिर्फ एक शिक्षा विद और दार्शनिक थे अपितु एक समाज सुधारक और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अलीगढ़ से आए  विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आजम मीर ने कहा कि मुस्लिम में प्राइमरी शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई में बहुत ज़्यादा ड्रॉप आउट है। जागरूकता कार्यक्रम करके  छात्रों को दाखले में सहायता के साथ कैरियर गाइडेंस भी दी जानी चाहिए । पूर्व प्रधान। चार्य इस्लामिया बॉयज इंटर कॉलेज जलाल उमर ने कहा कि सर सैय्यद ने मुसलमानो में वैज्ञानिक सोच को विकसित के लिए साइंटिफिक सोसाइटी का गठन किया जो उस समय के अंधविश्वासी समाज के लिए बहुत जरूरी था। डॉक्टर शाहिद ज़ुबैरी ने कहा कि सर सैय्यद जैसा कोई व्यक्ति पैदा नही हुआ जो अपनी सोच से बहुत आगे थे।
ए एम यू एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर कुदसिया अंजुम ने कहा कि एसोसिएशन ड्रॉप आउट बच्चों की मदद के लिए एक सेंटर चला रही हे छात्रों  की करियर गाइडेंस भी की जा रही हे सर सैय्यद को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश का हर बच्चा शिक्षित हो जाए संचालन करते हुए ए एम यू एलुमनाई एसोसिएशन की सेक्रेटरी सुबूही इफ्तिखार और अनस इकबाल ने कहा कि आज हम सर सैय्यद को इस लिए याद कर रहें हैं कि उन्होंने अलीगढ़ में एक विश्व विद्यालय बनाने के लिए कोशिशें की जिससे लाखों लोगों ने शिक्षा हासिल करके आगे शिक्षा का संदेश फैलाया। कामरान ने मेहमानों को बुके और गिफ्ट दिए।कार्यक्रम में मेहमानों को मोमेंटो और सिपास नामा पेश किया गया।अंत में यूनिवर्सिटी तराना ये मेरा चमन मैं अपने चमन का बुलबुल हूं गाया गया फुरकान गुल ने ए गमी दिल क्या करूं ए वहशत दिल क्या करूं पेश करके दाद वसूल की अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में डाक्टर अयूब , आसिफ नदीम मुस्तजाब निम रा हिना शाद, सिकंदर हयात मजाज़ सिराज जमील मानवी जहांगीर अनीस और बड़ी संख्या में अलीगढ़ के छात्र छात्राएं लोग मौजूद रहे।







  


    

  




 















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कार की टक्कर से बाइक सवार दो किशोर समेत तीन घायल